शिक्षकों की समायोजित पदोन्नत पर दो खेमों में बांटने की विभागीय कार्यप्रणाली बर्दास्त नहीं कि जाएगी-दिगम्बर फुलोरिया
प्रदेश स्तरीय ओनलाइन वर्चुअल बैठक में राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच की प्रदेश कार्यकारिणी ने गढवाल मंडल के एडी महावीर सिंह बिष्ट जी के 5 अगस्त में समस्त सीईओ को जारी पत्र पर
आक्रोश व्यक्त प्रकट करते हुए 15 अगस्त के बाद डीजी वंशीधर तिवारी जी एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर के कुंवर जी से मुलाकात कर विरोध करने का फैसला लिया मंच के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि जब 30 जून को निदेशालय में धरना प्रदर्शन में मौखिक समझौते के बाद अधिकारियों द्वारा कहा गया था
कि एक माह का समय विभाग को और दिया जाय डी जी की अध्यक्षता वाली कमेटी मा कोर्ट गये समायोजित पदोन्नत शिक्षकों की चयन प्रोन्नत वेतनमान से वंचित शिक्षकों की सूचियां दोनों मण्डल के एडी से निर्धारित फार्मेट पर मंगाकर तुरंत फैसला लिया जाएगा
जब एक ही विद्यालय में कार्यरत दो समान शैक्षिक योग्यता धारी शिक्षकों में एक को समायोजित दूसरे को पदोन्नत कहकर दो खेमों में बांटने की विभागीय अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह ,और मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए विरोध का फैसला लिया गया
और प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया ने कहा समायोजित शिक्षकों को शामिल करने और पदोन्नत शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान देने वाली सूची में शामिल नहीं करने के एडी गढवाल के आदेश पर उतराखण्ड के समस्त सीईओ कार्यालय में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी गई है,, पहले सीईओ 2 साल से सूचना नहीं दे रहे थे,जब कोर्ट में योजित याचिकाओं की बात करते हैं तो इसमें दोनों प्रकार के शिक्षक माननीय उच्च न्यायालय गये हुए हैं,
उनको अलग अलग बांटना ठीक नहीं है 2006/2014 की नियमावली बनाकर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का उत्पीडन के अलावा कुछ नहीं किया है ऐसी मनमानी कतई स्वीकार नहीं की जायेगी, 15 अगस्त के बाद डीजी वंशीधर तिवारी जी से पूछेंगे कि आखिर यही है आपका नैर्सैगिक न्याय बेबीनार की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया संचालन प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह राणा ने किया
बेबीनार में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य संरक्षक राजीव लोचन भंडारी , दिगम्बर हरीश गैरोला आलोक साह , राजेश्वरी रावत, विमला राणा गोपेश गिरी,भेरव पनेरू, गोपाल गुसाई,दुर्गादत, विक्रम सिंह नेगी, कुंवर सिंह,मित्रानन्द भट्ट नन्दन सिंह,रेखा वसिष्ठ, रुप सिंह, हर्षवर्धन शुक्ला,डीएस धोनी महेश सिंह, वीरेंद्र सिंह ,माध्वानन्द,रूपा भण्डारी भवानी चौहान सहित अनेक सदस्य मौजूद थे शैलेन्द्र सिंह राणा महासचिव राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखंड