Delhi News : मॉस्किटो क्वाइल से लगी आग, आग में झुलसने से मकान मालिक की बच्ची सहित पांच किराएदारों की हुई मौत

0
ख़बर शेयर करें -

इन दिनों बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ते मच्छरों की समस्या आम है। हम आम तोर पर मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो क्वाइल का इस्तेमाल करते है अगर आप भी मॉस्किटो क्वाइल का इस्तेमाल करते है। तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक बड़ी घटना सामने आई है।

 

जहाँ शास्त्री पार्क के एक घर में बहुत बड़ा हादसा घटित हो गया जानकारी के अनुसार जिस घर में हादसा हुआ वहां ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक अपने पुरे परिवार समेत रहता था है और पहली मंजिल पर किराएदार रहते थे।

 

गुरुवार रात को जब मकान मालिक ने सोने पहले घर पर मच्छर भगाने वाला क्वाइल लगाया तो वह मॉस्किटो क्वाइल गद्दे पर गिर गया जिसकी वजह से घर पर आग लगने से धुआं ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया। जिसकी वजह से किराएदारों का धुएं से दम घुटने से परिवार के पांच लोगों की सोते हुए मौत हो गई।

 

और आग में झुलसने से मकान मालिक के परिवार के ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इस तरह मकान मालिक के एक बच्चे समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई।

 

 

मरने वाले छह लोगों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा है। वहीं हादसे में दो लोग जलने के चलते घायल हुए हैं। इसमें एक बच्ची 15 साल की और एक पुरुष 45 साल के हैं। 22 साल के एक शख्स को मामूली चोटें आईं थीं, जो अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *