Dehradun News: बिजली के दाम बढ़ाने पर गुस्सायी जनता, फैसला वापस लेने की उठायी मांग

बृहस्पतिवार को विद्युत नियामक आयोग बिजली के दामों में बढ़ा दिया है। जिसका लोगों ने अपना गुस्सा दिखते हुए विरोध करना शुरू कर दिया है। यहाँ रह रहे लोगों का कहना है कि आज के समय में आसमान छू रही महंगाई से लोग पहले ही जूझ रहे हैं,
साथ ही बिजली के बमो को बड़ा कर उन पर और ज़्यादा बोझा लाध दिया गया है। जिस पर लोगों ने सरकार से यह मांग उठाई है की सरकार बिजली के दामों को बढ़ाने का फैसला वापस ले।
आने वाली एक अप्रैल से बहुत सी चीजों के दामों में बढ़ोतरी की गयी हर साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी की बात समझ में नहीं आ रही है।
जनसुनवाई के दौरान तमाम लोगों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद भी नियामक आयोग ने दरें बढ़ा दी। इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।