Dehradun News:दून अस्पताल में उत्तराखंड की पहली कैथलैब सेवा हुई शुरू, केंद्रीय मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

देहरादून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि उत्तराखंड में हेल्थ सेक्टर में जबरदस्त संभावनाएं हैं। प्रदेश आस्था का क्षेत्र है, पुण्य की भूमि है। आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी एवं सरकारी क्षेत्र में ऐसा विकास होगा कि दुनियाभर से लोग यहां इलाज कराने आएंगे।
🔹30 बेड के आईसीयू, डिजिटल मैमोग्राफी, डिजिटल एक्सरे का शुभारंभ
इससे यहां की इकोनॉमी में बूम आएगा। मेडिकल टूरिज्म से यह संभव होगा, प्रदेश सरकार की पूरी मदद केंद्र करेगा। गुरुवार देर शाम दून मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी बघेल, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रदेश की पहली कैथलैब, 30 बेड के आईसीयू, डिजिटल मैमोग्राफी, डिजिटल एक्सरे का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य में विकास किया है और विश्वास बनाया है।
🔹स्वतंत्र शोधार्थी करेंगे आईसीएमआर लैब का प्रयोग
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र शोधार्थी भी अब आईसीएमआर या एम्स की लैब का प्रयोग कर सकेंगे। अभी तक मेडिकल कॉलेजों के शोधार्थी ही प्रयोग कर पाते थे। इससे स्टार्टअप, एमएसएमई उद्योगों में लैब का प्रयोग होगा। वहीं युवा शोधार्थियों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं मेडिकल में शोध कर वैज्ञानिक या डॉक्टर किसी भी कंपनी से अपना टाइअप कर सकेंगे। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को सरकार ने यह छूट दे दी है।
🔹सीएम बोले, अब दिल की बीमारी में परेशान नहीं होगा गरीब
दून अस्पताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल की बीमारी में कई बार बड़ी बीमारी बताकर मरीजों को परेशान किया जाता था। अब सरकारी में कैथलैब शुरू होने से गरीब का इलाज आसानी से हो जाएगा। स्वस्थ्य शरीर मुख्य ध्येय है। स्वास्थ्य समेत मूलभूत जरूरतों को सशक्त बनाने के प्रयास में लगे हैं। पीएम मोदी के मोदी के निर्देशन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। पहले जेवर, मकान गिरवी रख गरीब इलाज कराता था, अब बीमार होने पर आयुष्मान से निशुल्क उपचार मिलता है। 50 लाख के कार्ड बन गए हैं। 2024 तक टीबी और 2025 नशा मुक्त प्रदेश बनाएंगे।
🔹हरिद्वार में अगले साल से एमबीबीएस की कक्षाएं : धन सिंह
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सात क्रिटिकल केयर यूनिट केंद्र ने दी है। 500 करोड चारधाम में दिए हैं। पिथौरागढ़, यूएस नगर के मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। हरिद्वार मेडिकल में अगले साल से कक्षाएं शुरू हो जाएगी। केंद्र ने कोई कंजूसी नहीं की है, चार नर्सिंग कॉलेज उन्हें दिए हैं।
🔹लाइव सर्जरी दिखाई गई, आईसीयू से राहत
कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. अमर उपाध्याय की टीम ने लाइव एंजीयोप्लास्टी की। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि आयुष्मान में सभी प्रोसिजर मुफ्त होंगे। वहीं, नॉन आयुष्मान के लिए पैकेज तय किए जा रहे हैं, न्यून दरों पर इलाज होगा। आयुष्मान में निर्धारित पैकेज में ही कराने का प्रयास है। उधर, तीस बेड का आईसीयू चलने से गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। मैमोग्राफी से कैंसर आसानी से पता चलेगा।
🔹यह मिलेगी सुविधाएं
प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कार्डियक और एनआईसीयू के 10 -10 बेड के शुरू किए गए हैं. कैथ लैब में एंजियोग्राफी से धमनियों के ब्लॉकेज का पता, एंजियोप्लास्टी से ब्लॉकेज को स्टेंट से खोलेंगे, बच्चों के दिलों के छेद का इलाज, दिल में सिकुड़न का इलाज, बुजुर्ग मरीजों में पेसमेकर लगाना, गुर्दे की नस की स्टेंटिंग, पैर की धमनी की स्टेंटिग, अनियमित हृदय गति का इलाज भी होगा। डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन और डिजिटल मैमोग्राफी मशीन भी शुरू हो गई है। इनसे कैंसर और छोटी से छोटी बीमारियों का तत्काल पता लगाया जा सकेगा।