देहरादून पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अधिकारियों को कड़े निर्देश

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं। चार धाम यात्रा को सफल बनाने को लेकर उत्तराखंड सचिवालय में पर्यटन मंत्री ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सभी तीर्थयात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
मौके पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी किए जायेंगे। जो भी तीर्थयात्री आयेंगे उन सभी को चारों धामों में दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार ने पहले ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के निवासियों को लिए कई बाध्यताओं को समाप्त किया है। चाहे सड़कों की व्यवस्था हो पेयजल की व्यवस्था हो चिकित्सकों की व्यवस्था हो सभी को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ जो बस ड्राइवर है उनको भी इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह तीर्थयात्रियों का अभिवादन करें।