देहरादून –क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड वर्ष 2023–24 के लिए क्रिकेट गतिविधियों को लेकर कैलेंडर जारी

देहरादून –क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड वर्ष 2023–24 के लिए क्रिकेट गतिविधियों को लेकर कैलेंडर जारीक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड वर्ष 2023–24 के लिए क्रिकेट गतिविधियों को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें प्रदेश के कोच व खिलाड़ियों के लिए वर्कशॉप के आयोजन के साथ ही आगामी 24 अप्रैल से दून में जोनल क्रिकेट एकेडमी कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने देहरादून आ सकते हैं।
सीएयू के नव नियुक्त प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने सीएयू के क्रिकेट कैलेंडर की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 व 27 मार्च को देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में दो दिवसीय नेशनल क्रिकेट एकेडमी की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एनसीए से संबंधित कोच हिस्सा लेंगे। इसके बाद आगामी 3 से 8 अप्रैल तक अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में प्रोमिसिंग प्लेयर कैंप का आयोजन होगा, जिसमें लगभग 70 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें इंडिया-ए के कोच सीतांशु कोटक व एनसीए के प्रमुख कोच नमन ओझा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
इनके साथ उत्तराखंड का सपोर्ट स्टाफ भी शामिल रहेगा। इसके अलावा राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड अंडर-14 वर्ग की टीम चयन करने के लिए ट्रायल 4 से 6 अप्रैल तक एसजीआरआर क्रिकेट एकेडमी में होगा। ट्रायल के लिए ढाई सौ खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। बोन टेस्ट के बाद खिलाड़ियों की संख्या 123 रह गई है। इसके अलावा आगामी सत्र के लिए सीएयू की सभी आयु वर्गों की टीम चयनित करने के लिए सभी वर्गों (ऐज ग्रुप) के खिलाड़ियों के लिए भी ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। ये ट्रायल 8 से 10 अप्रैल तक अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में होंगे। ट्रायल के लिए पंजीकरण मौके पर ही होगा। इसके अलावा देहरादून में पहली बार जोनल क्रिकेट एकेडमी कैंप का आयोजन भी होने जा रहा है। यह कैंप 24 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित होगा।