देहरादून CBSE ने प्रदेश के इन दस स्कूलों की मान्यता करी रदद्

0
ख़बर शेयर करें -

 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने देहरादून रीजन के 10 स्कूलों की दसवीं और बारहवीं की मान्यता खत्म कर दी है।

 

 

 

 

सीबीएसई के संयुक्त सचिव एफीलिएशन की ओर से इन सभी स्कूलों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश की एक प्रति संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी और सीबीएसई दून रीजन के क्षेत्र अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह को भी दी गई है इन स्कूलों में से कुछ स्कूल पिछले कुछ सालों से बोर्ड परीक्षाएं नियमित नहीं करवा रहे थे जो कि मान्यता की शर्तों का उल्लंघन है।

 

 

 

 

 

 

इसके अलावा बोर्ड परीक्षा और मान्यता के नियम शर्तों का उल्लंघन हो रहा था। डॉ. रणवीर सिंह ने सभी की मान्यता रद्द करने की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ स्कूल तो पिछले कुछ समय से रेगुलर भी नहीं चल रहे थे। जबकि कुछ स्कूलों ने खुद ही स्कूल बंद करने का पत्र सीबीएसई को लिखा था।

 

 

 

 

इन 10 स्कूलों की मान्यता की गई खत्म

रामशरण सिंह विद्यालय, बिजनौर, यूपी

परम पब्लिक स्कूल, नजीबाबाद रोड, बिजनौर, यूपी

देव ऋषि विद्यापीठ, शाहदाबीर, शाहपुर, मुजफ्फरनगर, यूपी

बीर शीबा रेजिडेंशियल स्कूल, किच्छा, यूएसनगर

स्प्रिंग डेल स्कूल, काठगोदाम, हल्द्वानी

बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार

न्यू हॉरिजन इंटरनेशनल स्कूल, मालसी, देहरादून

गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी

आरएमपी स्पोर्ट्स एकेडमी, नारसन, हरिद्वार

डीडी छिनवाल पब्लिक स्कूल, रामनगर, नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *