सोमेश्वर से गुमशुदा माँ बेटी को एक वर्ष बाद खोजा पुलिस ने दीपावली में परिवार को दी खुशियां

0
ख़बर शेयर करें -

सोमेश्वर पुलिस ने अथक प्रयासों से विगत वर्ष में गुमशुदा माँ व बेटी को किया सकुशल बरामद  सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 09 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने पर थाना सोमेश्वर में विगत वर्ष में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

अभियोग की विवेचना उ0नि0 मोनी टम्टा द्वारा सम्पादित की जा रही थी। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा महिला व उसकी पुत्री की तलाश हेतु टीम गठित कर बरामदगी करने के निर्देश दिये गये थे।

विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा ने मामले का उचित पर्यवेक्षण कर में गुमशुदा माँ, बेटी की तलाश हेतु थानाध्यक्ष सोमेश्वर को टीम गठन कर बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

*थानाध्यक्ष  सोमेश्वर विजय नेगी* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा *गुमशुदाओं के मिलने के सभी स्थानों पर सुरागरी-पतारसी व तलाश की गयी,* बरामद न होने पर राज्य व गैर राज्य उत्तरप्रदेश, दिल्ली में सम्भावित स्थानों पर सुरागरसी पतारसी व तलाश कर मुखबिरों को सतर्क किया गया। *गुमशुदा महिला के पास मोबाईल/सम्पर्क साधन न होने के कारण कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त नही हो पा रही* थी।

गठित टीम द्वारा लगातार सक्रिय होकर *बरामदगी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए लोगों को गुमशुदाओं की फोटो/पम्पलेट दिखाकर जानकारी जुटायी* गयी।

अंततः टीम के *ठोस सुरागरसी-पतारसी व अथक प्रयासों से* दिनांक- 18.10.2022 को गुमशुदा किसी काम से दिल्ली से अल्मोड़ा आयी थी इस दौरान *पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिवारजनों के सुपुर्द* किया गया।

परिवारजनों द्वारा पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2-उ0नि0 मोनी टम्टा, थाना सोमेश्वर
3-कानि0 वीरेन्द्र राय, थाना सोमेश्वर
4-एच0जी0 प्रकाश डंगवाल, थाना सोमेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *