Uttarakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों से की मुलाकात, 7 प्लेयर्स को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून परेड ग्राउंड में अंतर्राज्यीय और नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है।

🔹युवा पीढ़ी ने देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया

मुख्यमंत्री धामी से सोमवार सांय को मुख्यमंत्री आवास में अन्तर्राज्यीय और नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों ने भेंट की।खिलाड़ियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्तर्राज्यीय और नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की युवा पीढ़ी ने देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब के पास दूसरे दिन भी दरकी पहाड़ी,भारी मात्रा में मलबा गिरने से दूसरे दिन भी सड़क रही बंद

🔹आगे बढते रहने के लिये प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।खेलों के प्रोत्साहन के लिए तमाम सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी खिलाडियों का मनोबल बढाते हुये उन्हें आगे बढते रहने के लिये प्रोत्साहित किया।