Uttarakhand News:गुलदार ने पशुपालक की 3 बकरियों को बनाया निवाला, वन विभाग अधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग

ख़बर शेयर करें -

चकराता वन प्रभाग से जुड़े देवघार व बावर रेंज की सीमा से सटे नुणाईथात के जंगल में गुलदार का आंतक छाने से ग्रामीण पशुपालकों की नींद उड़ गई।गुलदार ने जंगल में चुगान के समय मवेशी की टोली हमला कर तीन बकरियों को निवाला बनाया। प्रभावित पशुपालक ने वन विभाग अधिकारियों से नुकसान के एवज में उचित मुआवजे की मांग की है।

🔹गुलदार ने तीन बकरियों को मारा

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

फनार निवासी स्थानीय पशुपालक गोविंद सिंह रोज की तरफ अपने पशु एवं मवेशी को चरान-चुगान के लिए नुणाईथात के जंगल में लेकर गया था। इस दौरान जंगल में गुलदार ने पशुपालक की तीन बकरियों को मार दिया। गुलदार के हमला करने से भयभीत ग्रामीण पशुपालक ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पशुपालक के शोर मचाने से आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नवनियुक्त थानाध्यक्ष सल्ट ने थाने में नियुक्त अधि0/कर्म0गणों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गोष्ठी

🔹वन विभाग अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

आबादी क्षेत्र के नजदीक गुलदार के आंतक मचाने से ग्रामीणों को किसी अनहोनी का अंदेशा है। जन सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों से मामले में जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है।