Bihar Accident: गंगा स्नान करने जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, बच्ची समेत 2 की मौत 9 घायल

जमुई: लखीसराय के रस्ते पर अंबा गांव के पास रविवार को सुबह सवेरे सड़क दुर्घटना घाटी जिसमे ऑटो चालक चालक जद्दु रजक और दो साल की छोटी बच्ची निशा कुमारी की मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि ऑटो पर सवार होकर एक ही परिवार के 12 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह जा रहे थे।
इस घटना के घटने का कारण यह बताया जा रहा है की जब यह लोग स्नान के लिए जा रहे थे तब जैसे ही आटो अंबा गांव के पास पहुंचा तभी बालू घाट की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित हो कर ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें सवार 09 लोग बहुत ही बुरी तरह घायल हो गए।
इस घटना की सूचना 112 पर डायल करके तुरंत पुलिस को दी गयी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल हुए लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की स्थिति गंभीर देखते हुए उनको पटना रेफर कर दिया गया।
बाकी लोगों को इलाज वहां स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल फरार ट्रक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल और ट्रक की पहचान करने में लगी है।
रिपोर्टर-शैली मंसूरी










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें