Uttarakhand News:दुर्घटना नियंत्रण के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर लगी शर्ट पहनेंगे डिलीवरी ब्वॉय,आरटीओ ने दिए निर्देश
हाल ही में प्रेम नगर के पास जोमैटो कंपनी के फूड डिलीवरी बाइक की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय को अब रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट, शर्ट और हेलमेट पहनना होगा।सड़क हादसे रोकने के लिए आरटीओ ने इसके निर्देश दिए हैं।साथ ही, इन कंपनियों से डिलीवरी ब्वॉय की सूची भी मांगी गई।
🔹कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
परिवहन विभाग ने हाल ही में प्रेमनगर के पास डिलीवरी ब्वॉय की हादसे में मौत के मामले को गंभीरता से लिया है।आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने सभी फूड डिलीवरी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके यहां दून में लगभग 1500 डिलीवरी ब्वॉय काम कर रहे हैं।
🔹ट्रेनिंग कराए जाने पर दिया जोर
आरटीओ तिवारी ने डिलीवरी ब्वॉय की सड़क सुरक्षा ट्रेनिंग कराने को कहा। यह भी निर्देश दिए कि डिलीवरी ब्वॉय को फूड डिलीवरी के लिए तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए बाध्य न किया जाए।
इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत डिलीवरी बाॅय द्वारा फूड डिलीवरी के दौरान निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने के निर्देश कंपनी को दिए गए:
🔹 डिलीवरी बॉय द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहना जाए तथा यथासंभव हेलमेट पर पीछे रिफ्लेक्टर लगा हो।
🔹 डिलीवरी बाॅय द्वारा रात्रि में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट या शर्ट पहनी हो जिससे की रात्रि में अन्य वाहन चालक उनको आसानी से देख सकें।
🔹डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी जल्दी करने के लिए तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए बाध्य न किया जाए।
🔹 डिलीवरी बॉय गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात ना करें बहुत आवश्यक होने पर ब्लूटूथ या एयरफोन से बात करें।
🔹 डिलीवरी बॉय के पास गाड़ी के सभी वेध प्रपत्र हो तथा वेध लाइसेंस हो।
इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत, समरजीत सिंह, रजित तोमर, शिवम अग्रवाल, तरुण जरियाल और विपिन भंवर समेत कई मौजूद रहे।