Uttarakhand News:यहां दहेज लोभियों ने दो लाख रूपये न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
दहेज में दो लाख न मिलने पर एक विवाहिता के साथ पति और ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है।
🔹जाने मामला
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र रुड़की स्थित सत्ती मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पुलिस को बताया कि तीन साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज कम मिलने का ताना मारने लगे। आरोप है कि ससुराल वाले मायके से दहेज में दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर मारपीट शुरू कर दी।
🔹मामले की जांच की जा रही
आरोप है कि सोमवार सुबह पति ने मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान उसके एक हाथ में चोट आई है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।