Uttarakhand News:कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए महंगी हुई जंगल सफारी, अब देना होगा इतना किराया

लंबे समय बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी व नाइट स्टे के लिए चुकाने वाले दामों में बढ़ोतरी की गई है। कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में भ्रमण का शुल्क पहले के मुकाबले 3 गुना बढ़ा दिया है।जबकि रात्रि विश्राम के लिए पर्यटकों को अब दो गुना ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। शासन ने कॉर्बेट पार्क को शुल्क बढ़ाने का आदेश दिया है। 2009 के बाद पार्क प्रशासन ने शुल्क बढ़ाए हैं।
🔹पार्क प्रशासन ने 3 गुना बढ़ाए दाम
करीब 14 साल बाद कॉर्बेट पार्क में सफारी के लिए अब पर्यटकों को 3 गुना शुल्क चुकाना होगा। अभी तक पार्क प्रशासन की तरफ से सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग पर 950 रुपए शुल्क देना पड़ता था. लेकिन अब 3 हजार रुपए चुकाने होंगे।इसी तरह रात्रि विश्राम शुल्क में भी डेढ़ से दो गुना तक शुल्क बढ़ाया गया है।अभी तक रात्रि विश्राम के लिए 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति रात शुल्क लिया जाता है।
🔹नाइट स्टे भी हुआ महंगा
मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दिगनाथ नायक ने बताया कि 2009 से कॉर्बेट में बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी. तब से भ्रमण शुल्क को बढ़ाया नहीं गया था. शासन द्वारा शुल्क को बढ़ाने का शासनादेश कॉर्बेट प्रशासन को मिला है. इसमें तीन गुना तक भ्रमण शुल्क व रात्रि विश्राम शुल्क को भी डेढ़ से दो गुना तक बढ़ाया गया है।गौरतलब है कि हर साल कॉर्बेट पार्क में देश-विदेश से लाखों पर्यटक कॉर्बेट पार्क के वनों और वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक पार्क के अलग-अलग जोनों में रात्रि विश्राम के साथ ही डे विजिट सफारी का भी लुफ्त उठाते हैं।