अल्मोड़ा के फलसीमा में कुर्क की गयी भूमि 14 फरवरी को होगी नीलामी

अल्मोड़ा तहसीलदार कुलदीप पाण्डे ने बताया कि मा0 न्यायालय के आदेशानुसार क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षणक द्वारा विपक्षी मोहन राम पुत्र नाथू राम निवासी फलसीमा के ग्राम फलसीमा के ज0वि0ख0खा0 संख्या 43 मध्ये 0.005 है0
एवम खाता संख्या 71 मध्ये 0.007 है0 कुल 0.012 है0 भूमि कुर्क की गयी थी। जिसकी नीलामी दिनाॅंक 14 फरवरी, 2023 को ग्राम फलसीमा में किये जाने की तिथि नियत की गयी है। उन्होंने नायब तहसीलदार ग्रामीण को निर्देश दिये है कि वे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।