अल्मोड़ा में बहुमंजिला पार्किंग का टेंडर होते ही शुरू हुआ विवाद,टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की होगी जांच

अल्मोड़ा। नगर के शहीद तिराहा मार्ग पर स्थित बहुमंजिला पार्किंग के संचालन का टेंडर खुलते ही विवाद शुरु हो गया। एक पक्ष ने टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए डीएम ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
आरोप है कि टेंडर प्रपत्रों पर हुई गड़बड़ी
कुछ दिन पूर्व नगरपालिका ने बहुमंजिला कार पार्किंग के संचालन को निविदाएं मांगी थीं। निविदा खुलने के बाद ही एक पक्ष ने टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि टेंडर प्रपत्रों पर गड़बड़ी हुई है। मंगल सिंह बिष्ट, प्रकाश लोहनी, अमित उप्रेती, भुवन वर्मा ने डीएम को बताया कि जिस व्यक्ति के नाम निविदा हुई है, उसकी पत्नी वर्तमान में सभासद है।
आयकर, जीएसटी, प्रपत्रों की जांच की जाए
ऐसे में कोई व्यक्ति नगरपालिका के किसी लाभ के पद पर होता है तो वह किसी प्रकार का अन्य लाभ नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि उसके आयकर, जीएसटी, प्रपत्रों की जांच की जाए। डीएम ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है। बहुमंजिला पार्किंग से नगरपालिका को बीते वित्तीय वर्ष में 33 लाख 51 हजार की आय हुई थी। इस वित्तीय वर्ष में 41 लाख 61 हजार रुपए में पार्किंग की निविदा खोली गई, जिससे पालिका को 8 लाख 10 हजार रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
ईओ भरत त्रिपाठी ने कहा पार्किंग को संचालन के लिए हस्तांतरित करने के लिए जिलास्तरीय समिति गठित की गई थी। वही पूरा कार्य देखती है। पारदर्शिता से सभी नियमों को ध्यान में रखकर निविदाएं खोली गईं। फिर भी कोई तथ्य सामने आएंगे तो उस पर जांच की जाएगी।