सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीएम धामी ने चारधाम मार्ग पर बैरियर लगाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चारधाम मोटर मार्गों पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर ‘क्रैश बैरियर’ लगाने के निर्देश दिए हैं। यात्रा मार्गों पर उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी गढ़वाल जिले शामिल है।जिस पर ट्रैफिक पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।
जो क्रैश बैरियर डैमेज हुए हैं उनको भी ठीक कराया जाए
यातायात निदेशक मुख्तार मोहसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना संभावित अति संवेदनशील मार्गो को चिन्हित किया गया है और वहां क्रैश बैरीयर लगाए जा रहे हैं। साथ ही जो क्रैश बैरियर डैमेज हुए हैं उनको भी ठीक कराया जा रहा है। ताकि सड़क दुर्घटना होने से बचा जा सके। और साथ ही अगर वहां दुर्घटना हो जाती है तो रेस्क्यू का काम जल्द से जल्द किया जा सके।