मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा को करोडों की दी सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद चंपावत भ्रमण पर पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रुपये 10370.54 लाख की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और चंपावत विधानसभा के विधायक पुष्कर सिंह धामी पहुंचे चंपावत, जीजीआईसी चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के विकास के लिए आज 3688. 79 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही भविष्य में विकसित होने वाली 6681.75 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया,
जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय आम जनता के साथ एक जनसभा में भाग लेंगे, जिसके बाद आज ही मुख्यमंत्री धामी स्थानीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे, मुख्यमंत्री धामी आज रात्रि विश्राम चंपावत सर्किट हाउस में करेंगे।