मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा पहुंच शोकाकुल परिवारों को दी शोक संवेदना

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टनकपुर स्थित उत्तराखंड वन निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के आवास पहुंचकर बीते दिनों उनके बड़े भाई स्व.प्रकाश चंद्र गहतोड़ी के निधन पर और चंपावत स्थित प्रकाश तिवारी के आवास पहुंचकर बीते 12 फरवरी को उनके पिता स्व. हरीश चंद्र तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस मौके पर टनकपुर में नगर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, दीप चंद्र पाठक, हरीश भट्ट तथा चपावत में माननीय सांसद अल्मोड़ा अजय टमटा,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा आदि मौजूद रहे।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें