उत्तराखंड में मिलेट्स का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ परंपरागत अन्न को अब मिलेगा बाजार

0
ख़बर शेयर करें -

 

अन्तर्गत आयोजित ‘क्षमता और अवसर’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी के एक होटल में मिलेट्स 2023 के अंतर्गत आयोजित क्षमता और अवसर राष्ट्रीय सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहे

 

 

 

 

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मिलेट्स पूरी दुनिया को दिशा देने वाला राष्ट्र भारत आज विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष को मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है परंपरागत रूप से उगने वाले श्री अन्न के प्रोत्साहन के साथ ही इसको आसानी से बाजार भी मिल रहा है उन्होंने कहा कि गरीब जिस श्री अन्न का वर्षों से उत्पाद करते आ रहे हैं

 

 

 

 

उसको प्रोत्साहन मिला है और आज इस सम्मेलन में देशभर के मंत्री गण प्रतिनिधि और वैज्ञानिक मौजूद है और इसका लाभ पहाड़ी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि पहाड़ में झंगोरा मंडवा आदि का उत्पादन बहुतायत में होता है इसको सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिया जाएगा

 

 

 

 

इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 15 से अधिक राज्यों के मंत्री वैज्ञानिक और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और इस सम्मेलन में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज मोटा अनाज अमीरों की थाली का भोजन बन गया है और इसके सेवन से आदमी निरोग रहता है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंडुवा का एमएसपी तय कर लिया गया है और ₹35 78 पैसे के हिसाब से बाजारों में उपलब्ध है

 

 

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और 70% लोग गांव में निवास करते हैं लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण किसान को उसकी फसल का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयासों से शुद्ध अनाज आम लोगों के साथ ही दुनिया को भी निर्यात किया जा सकता ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *