मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर चंपावत नगर वासियों को मिली ये सौगात
अधिशासी अभियंता पेयजल निगम चंपावत इं वीके पाल ने अवगत कराया कि चम्पावत नगर हेतु चम्पावत पुर्नगठन पम्पिंग पेयजल योजना’ (कोईराला पम्पिंग योजना)
जिसकी कुल लागत रू0 3088.73 लाख रही, का वर्तमान में ट्रायल एवं टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है। शनिवार 16 सिंतबर 2022 को
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी के जन्मदिवस के अवसर पर चंपावत नगर के एक जोन खर्ककार्की (गौरलचौड़, खटकना एवं फर्त्याल गार्डन) में पानी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि विधिवत् रूप से नगर क्षेत्र के सभी जोनों में पानी एक सप्ताह में उपलब्ध कराया जायेगा।