मुनस्यारी होकरा में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

मुनस्यारी होकरा में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना
विकास खंड मुनस्यारी, तल्ला जोहार शमा से होकरा पुजा के लिए जा रही बुलरो जीप होकरा गोदाम के नज़दीक से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। खाई में 9 लोगों की अलग अलग स्थानों पर चट्टानों में नज़र आ रहे हैं बताया जा रहा की जीप नदी किनारे पहुची है जो लगभग पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरी जा पहुंची है , होकरा के ग्रामीण और आस पास के ग्रामीण जो वहां पहुंचे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं,खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है कल रात भारी वर्षा हुआ वहां पर किचर और रोड में नाला जैसे हो गया था उसी स्थान से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है हम ग्रामीण के साथ रेस्क्यू कर रहे हैं गाड़ी में 12 लोग सवार होने की सम्भावना बता रहे हैं अभी खोजबीन जारी है नीचे गहरी चटान होना बताया गया है, विधायक हरीश धामी ने जिला अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों से बात की है तत्काल होकरा पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाय। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और पुलिस के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए है