चार मंजिला मकान के ध्वस्तीकरण किया जाय प्राधिकरण सचिव
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास अब घर बनाने की सोची तो झील विकास प्राधिकरण द्वारा तुरंत कार्यवाही की जायेगी। बिना नक्शे पास घर बनाना पड़ेगा महंगा।
यहाँ बता दें प्राधिकरण की अनदेखी कर अभी तक लोग जैसे तैसे घर को बना रहे थे।
जब प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय निरीक्षण कर नए बन रहे मकानो के नक्से ही नही बने हैं तो सचिव का पारा चढ़ गया और मकान को तोड़ने के आदेश दे दिए नैनीताल के राजमहल कम्पाउंड के पास एक व्यक्ति द्वारा चार मंजिल मकान बनाया जा रहा था।जो बिना नक्से के बन रहा था जिसका उन्होंने ध्वस्तीकरण के आदेश दे दिये हैं। साथ ही सचिव ने बिजली, पानी , कनकेशन काटने के भी निर्देश दिए। अब देखने वाली बात ये है कि प्राधिकरण सचिव के निर्देश का कितना पालन किया जाता है।
इधर शहर में चर्चा है प्राधिकरण द्वारा दर्जनों लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं अवैध रूप से बने हुए मकान को खुद तोड़ ले ।अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया जायेगा। जिससे सरोवर नगरी व उसके आसपास अफरा तफरी मची हुई है।