चंपावत के देवीधुरा क्षेत्र के चंद्रकांत बगोरिया ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 75 वी रैंक

ख़बर शेयर करें -

 

मूल रूप से चंपावत जिले के देवीधुरा के भैंटाभगोटा गांव के रहने वाले चंद्रकांत बगोरिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में ऑल इंडिया में 75 वी रैंक हासिल कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है चंद्रकांत बगोरिया का परिवार इस समय नानकमत्ता में निवास करता है उनके पिता अल्मोड़ा जिले में लेक्चरर के पद पर तैनात हैं और माता ग्रहणी उनकी प्रारंभिक शिक्षा नानकमत्ता से हुई है चंद्रकांत बगोरिया ने 2022 यूपी पीसीएस परीक्षा में भी 5 रैंक हासिल करी थी और इस समय वे ट्रेनिंग में है पीसीएस के बाद होनहार चंद्रकांत ने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी क्रैक कर ऑल इंडिया में शानदार 75 वी रैंक हासिल करी वही उनके छोटे भाई मनोज बगोरिया ने भी यूपी की पीसीएस परीक्षा पास कर बीडीओ की ट्रेनिंग कर रहे हैं चंद्रकांत बगोरिया की इस शानदार कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments