Champawat News:भारी बारिश के चलते टनकपुर-चंपावत एनएच बंद, डीएम ने सभी विभागों को दिए अलर्ट में रहने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

जिले में रात्रि से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट में रहते हुए किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु सभी पूर्व तैयारी के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को मार्ग बन्द होने की स्थिति में उसे तत्काल खोले जाने का कार्य सुरक्षात्मक रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

🔹सैकड़ो वाहन व यात्री मार्ग में फंसे हुए 

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चंपावत व पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 9 बंद पड़ा हुआ है।जो टनकपुर-चंपावत के बीच स्वाला के पास भारी मलवा आने के कारण कल से बन्द पड़ा है। जिस कारण सैकड़ो वाहन व यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेडिकल कॉलेज में मरीजों को एमआरआई जांच के लिए चुकाने पड़ेंगे अधिक साढ़े तीन सौ रुपये

🔹भारी मलवा आने के कारण एनएच-9 बंद

उत्तराखंड में लगातार होने वाली बारिश के चलते चंपावत व पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9 पर लंबा जाम लगा हुआ है वहीं टनकपुर-चंपावत के बीच स्वाला के पास भारी मलवा आने के कारण कल से ही बन्द पड़ा है। जिसके चलते यह जाम लगा है। जहां सैकड़ो वाहन व यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं।

🔹एनएच को युद्ध स्तर में खोलने के प्रयास जारी 

एनएच की मशीने मार्ग खोलने में जुटी हुई है। वहीं डीएम चंपावत नवनीत पाण्डेय द्वारा एनएच के अधिकारियों को मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए मार्ग को तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रशासन के द्वारा वाहनों को टनकपुर व चंपावत में रोका गया है। मार्ग में फंसे यात्रियों को कल रात नगर पालिका चंपावत के द्वारा रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था बनाई गई थी तथा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। फिलहाल एनएच को खुलने में समय लग सकता है। साथ ही एनएच को युद्ध स्तर में खोलने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:पुलिस दूरसंचार पद के लिए 68 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित