चमोली: राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भांग की खेती की नष्ट

0
ख़बर शेयर करें -

 

पुलिस और रेगुलर पुलिस ने संयुक्त अभियान चला भांग की खेती की नष्ट

एंकर-नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए राजस्व पुलिस एवं रेगुलर पुलिस ने एक संयुक्त रूप से थराली ब्लाक के पार्था एवं देवाल ब्लाक के बमोटिया गांव में करीब 10 नाली नाप एवं बेनाप भूमि पर भांग की खेती को नष्ट कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार की सुबह एक सूचना पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा के नेतृत्व में यहां से राजस्व एवं रेगुलर पुलिस की एक संयुक्त टीम पार्था एवं बमोटिया गांव पहुंची जहां पर अवैध रूप से उत्पादित भांग की खेती को इस टीम ने नष्ट कर दिया। एसडीएम थराली रविन्द्र जुंवाठा ने बताया कि करीब 10 नाली भूमि पर भांग को नष्ट किया गया और मामले को सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी हैं।

 

उन्होंने बताया कि जिलाअधिकारी के निर्देश पर आगे भी नशें के खिलाफ इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। इस अभियान में उनके साथ प्रभारी तहसीलदार प्रमोद नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ,थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा और राजस्व उपनिरीक्षक भी मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *