बागेश्वर में दीपावली पर्व पुलिस की ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान

0
ख़बर शेयर करें -

*आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस/एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सैल बागेश्वर द्वारा होटलों/नगर क्षेत्र में चलाया गया चैकिंग अभियान*

       पुलिस अधीक्षक,  बागेश्वर के आदेशानुसार आज दिनांकः 20-10-22 को *प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बागेश्वर  कैलाश सिंह नेगी/प्रभारी एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सैल उ0नि0 श्रीमती मीना रावत ने मय टीम के कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर होटलों में चैकिंग की गयी*

होटलों में चैकिंग के दौरान होटल मालिंकों को हिदायत दी गयी कि बिना आई0डी0 प्रूफ के किसी भी व्यत्ति को होटल में न ठहरायें,  साथ ही किसी व्यत्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करें तथा होटल में आने जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करें।

दौराने चैकिंग के होटलों में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गयी साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

टीम द्वारा सभी को *“उत्तराखंड पुलिस एप” पुलिस हेल्प लाइन न0-112, 1090,1930* आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई।

**आगामी दीपावली पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण बनाने एवं पुलिस का सहयोग करने  हेतु आम जनमानस से अपील की गई साथ ही व्यापारियों से दुकान के बाहर सड़क मार्ग पर सामान फैलाकर अतिक्रमण ना फैलाने हेतु हिदायत दी गई। अतिक्रमण फैलाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई ।*

    रिपोर्ट  हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *