यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए सोमेश्वर बाजार में चलाया गया चेकिंग अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था निर्बाध एवं दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए गये है।
🔹यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए चलाया अभियान
आज दिनांक- 30 मई को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा थाने के पुलिस बल के साथ कस्बा सोमेश्वर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कस्बा सोमेश्वर में नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने पर 25 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी तथा मौके पर 15 वाहन चालकों के विरुद्ध नो पार्किंग में कार्यवाही करते हुए 7500/- रुपये जुर्माना वसूला गया।
🔹पुलिस की कार्यवाही
अस्थायी/स्थायी अतिक्रमण अभियान के क्रम में 10 व्यापारियों द्वारा अपने दुकान का सामान सड़क किनारे फैलाकर अस्थाई अतिक्रमण करने पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया, इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण की सामाग्री सड़क पर फैलाकर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में 10 हजार रुपये कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।