यहाँ सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा पर पलटा टोल बूथ पर मौजूद महिला कर्मचारी हुई घायल
देहरादून से डोईवाला जा रहा सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर जा पलटा। इस दुर्घटना में टोल बूथ पर मौजूद एक महिला कर्मचारी घायल हुई है।
आज दोपहर देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहा ट्रक संख्या यूके 07 सीए 0497 टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचने पर अपना संतुलन खो बैठा।
यह ट्रक लच्छीवाला टोल प्लाजा की लेन नंबर 4 में घुसते ही पलट गया और टोल बूथ से जा टकराया।
इस टोल बूथ पर ट्रक दुर्घटना के समय एक 23 वर्षीय स्थानीय महिला कर्मचारी मौजूद थी जिसके पैर में चोट आई है।
मौके पर मौजूद एंबुलेंस की सहायता से इस कर्मचारी को हिमालयन हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट पहुंचाया गया जहां उसे उपचार दिया जा रहा है।
अधिक वजन होने और ढलान के चलते ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर वाहन पर संतुलन खो बैठा किस वजह से यह वाहन पलट गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी देहरादून से लच्छीवाला की ओर आ रहा एक ट्रक ब्रेक फेल हो जाने के कारण टोल से पहले ही पलट गया था।