सीडीएस और एनडीए की परीक्षा आज,धर्मशाला में आज नौ केंद्रों में होगी परीक्षा, यहां बनाए गए हैं सेंटर
धर्मशाला।धर्मशाला जिला प्रशासन ने सीडीएस और एनडीए परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा दो सत्रों में की जाएगी। सीडीएस परीक्षा णें 1072 तो वहीं एनडीए परीक्षा में 1572 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
धर्मशाला में रविवार को नौ केंद्रों में सीडीएस और एनडीए की परीक्षा होगी। सीडीएस के लिए 1072 और एनडीए के लिए 1572 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
16 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नई दिल्ली सीडीएस और एनडीए की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा। सीडीएस की परीक्षा तीन सत्रों में होगी, जिसमें 1072 अभ्यर्थी भाग लेंगे व दो सत्रों में होने वाली एनडीए की परीक्षा 1572 उम्मीदवार देंगे।
यही नहीं, 28 मई को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा भी प्रस्तावित है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए तीन केंद्रों को चयनित किया है। इस दौरान दो सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 864 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला को परीक्षा केंद्र बनाया है। उधर उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि सीडीएस और एनडीए की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ये बनाए हैं परीक्षा केंद्र
सीडीएस व एनडीए की परीक्षा के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला, बीएड कालेज धर्मशाला, डाईट धर्मशाला, आइटीआइ दाड़ी, राजकीय माडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, सेक्रेड हार्ट स्कूल सिद्धपुर तथा क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र मोहली को केंद्र बनाया है।