सावधान:-उत्तराखंड के इस जनपद में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी करने का चल रहा था गोरखधंधा
हरिद्वार पुलिस ने किया ‘भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ किया गया(फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी करने का चल रहा था गोरखधंधा)(एसएसपी की बेहतरीन कार्यशैली से शातिर अपराधी लगातार हो रहे हैं चारों खाने चित्त हुए)
हरिद्वार के ग्राम टीकमपुर में चलाया जा रहे फर्जी भर्ती सेंटर में सक्रिय गैंग के 04 सदस्य दबोचे फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर हरिद्वार के नामी होटलों में लिया जाता था बेरोजगार युवकों का इंटरव्यू सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को बांटे जाते थे आयोग के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र हाई लेबल इम्पैक्ट के लिए आर्मी ड्रैस में ऑफिस में रखे थे
दो गार्ड, इंटरव्यू पीरियड में भी रहते थे मौजूद ताकि शक की गुंजाइश न रहे घटना में प्रयुक्त बोलेरो, क्विड, सेंट्रो कार, लगभग 1 दर्जन से अधिक चेक बुक, पासबुक, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, विभिन्न विभागों की फर्जी मोहरें, गार्डों द्वारा पहनी गयी आर्मी की वर्दी व पुलिस की जैकेट आदि बरामद की गई !
हरिद्वार के देहात (लक्सर) क्षेत्र में सक्रिय गैंग द्वारा कई बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे।