फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने पर ससुर, बहू समेत सात पर केस

ख़बर शेयर करें -

फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने के आरोप में पुलिस ने ससुर और बहू समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि बद्री प्रसाद उनियाल निवासी अजबपुर कलां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस मामले में विछणां देवी, प्रीतम सिंह, अनिल सिंह, भरत सिंह, सुदामा, भाग सिंह, ऋचा नेगी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बद्री प्रसाद का कहना है कि उन्होंने विकासनगर स्थित जमीन मालिक गोपाल चंद रावल निवासी डोईवाला और सुदामा प्रसाद सिंघल निवासी तिलक रोड ऋषिकेश से खरीदी थी। इस जमीन के पूर्व मालिक जबर सिंह को टिहरी बांध निर्माण पुनर्वास योजना के तहत आवंटित हुई थी। भूमि को हड़पने के लिए फर्जी व कूटरचित तरीके से षड़यंत्र और धोखाधड़ी के करते हुए विक्रित किया गया है। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments