नसे खिलाफ अब नहीं रुकेगा पुलिस का अभियान–एसएसपी अल्मोड़ा
अल्मोड़ा एसएसपी के सख़्त निर्देश जनपद में लगातार नशे के खिलाफ पुलिस अधिकारी लगातार चलाये अभियान जनपद के थानों व चौकीयो द्वारा इवनिंग स्टाँर्म अभियान
के तहत होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग शराब पीने /पिलाने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाय
31 मई को पूरा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसको लेकर अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा सभी थानों को निर्देश दिए गए कि में जनपद के स्कूलों में जाकर नशे प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाय जिसको लेकर
अल्मोड़ा जनपद में पुलिस अधिकारियों के द्वारा स्कूली बच्चों के साथ स्कूल प्रधानाचार्य शिक्षक व स्वास्थ्य विभाग कर्मीयो ने तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।
बच्चों ने तम्बाकू को छोड़ने का संदेश दिया , और प्रतिज्ञा ली गई की कि वे जीवन मे कभी तम्बाकू का सेवन नही करेगे । तभी हम नशा मुक्त भारत का निर्माण कर सकते है । तम्बाकू का सेवन करने से बीमारियाँ होती है । वावजूद इसके लोग तम्बाकू का सेवन करना नही छोड़ते , 31 मई को पूरा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मानता है । इस दिन यह संदेश देने की कोशिशें की जाती है कि तम्बाकू का सेवन नही किया जाना चाहिये ।
इसके लिए जनपद के सभी स्कूली बच्चो को स्कूलों में तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। और लोगों को जागरूकता सन्देश दिया गया आज नशे से शरीर ही नही बल्कि समाज भी खराब होता है । नशे को छोड़कर ही हम नशा मुक्त भारत का निर्माण कर सकते है ।