यहाँ युवक और युवती से कॉल सेंटर संचालक जबरदस्ती करता था गलत काम थाने में कई शिकायत दर्ज
राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व के अंतर्गत कुनाऊ गांव में कथित रूप से चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। कॉल सेंटर में काम कर रहे दो युवक और एक युवती ने थाना लक्ष्मण झूला पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कॉल सेंटर संचालक पर जबरदस्ती काम कराने का आरोप लगाया गया है।
राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व के गोहरी रेंज में स्थित कुनाऊ गांव में एक कथित कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कॉल सेंटर में काम करने वाले आसाम के दो युवक और एक युवती ने किया है। जहां उन्होंने कॉल सेंटर में जबरदस्ती काम कराने का आरोप लगाया है।
साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपीयों ने वीरभद्र बैराज के समीप मारपीट कर उनका मोबाईल शक्ति नहर में फैंक दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कॉल सेंटर संचालक फरार मिला हो चुके थे।
पुलिस कार्रवाई ने कॉल सेंटर से सात लेपटॉप, आठ चार्जर, एक एडाप्टर, दो माऊस, आठ हेडफोन, चार रूटर बरामद कर सील कर दिए हैं। साथ ही अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है।