बुलंदशहर: पटाखो की वजह से घर में हुआ ब्लास्ट, इमारत के मचे चिथड़े चार लोगों की मौत

बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र नया गांव से बहुत ही चौकाने वाला मामला सामने आया है जहा के एक मकान में पटाखे बनाते वक्त घर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। और उस घर पर जहाँ पटाखे बनाये जा रहे थे उस मकान के पूरी तरह से चिथड़े मच गए, मकान के मलबे में और भी लोगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं, जिनको बहार निकालने की कोशिश की जा रही है।
शुरुआत में आस पड़ोस ले के लोगो को यह लगा कि मकान में सिलिंडर ब्लास्ट हो गया है लेकिन फिर बाद में मामले की जांच में पुलिस पता चला कि मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था।