BSF ने निकली भर्ती 1284 कांस्टेबल के पदों पर की जाएगी नियुक्ति,जल्दी करें अप्लाई

BSF Constable Recruitment 2023: बीएसएफ ने हाल ही में कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया 27 फरवरी से चल रही है। साथ ही आवेदन करने की लास्ट डेट भी निकट है।
ऐसे में जो इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए किसी वजह से अगर आवेदन अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे सभी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें।
बता दें कि बीएसएफ कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2023 है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(BSF) इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 1284 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती करेगा। जिसमे 1200 पद पुरुषों केल लिए और 64 पद महिलाओं के लिए हैं। इनमें सीटी कांस्टेबल, कांस्टेबल ट्रेड्समैन, कांस्टेबल टेलर, कांस्टेबल कुक, कांस्टेबल वॉटर कैरियर, कांस्टेबल वॉशर मैन, कांस्टेबल बारबर, कांस्टेबल स्वीपर, कांस्टेबल वेटर पुरुष / महिला के पद शामिल हैं।