कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर, माल उड़ाकर नौ दो ग्यारह होने वाले जहर खुरानी को कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

दिनांक- 12/3 /2023 को वादी वीर बहादुर देवकोटा पुत्र सतवीर देवकोटा निवासी ग्राम क्योरा भवाली मूल निवासी ग्राम और थाना वरदिया नेपाल राष्ट्र द्वारा कोतवाली लालकुआं में  में आकर तहरीर दी गई कि दिनांक- 09 मार्च को अज्ञात व्यक्ति ने वादी और उसके दोस्त पुणे रावत को हल्द्वानी से नेपाल जाते समय हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास ही कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनको नशा होने पर रास्ते हल्दूचौड क्षेत्र के मोटहल्दू के आस -पास में दोनों की जेब से कुल ₹13500 तथा एक मोबाइल कीपैड चोरी कर ले जाने तथा वादी व उसके दोस्त को नशे की हालत में हल्दूचौड क्षेत्र में छोड़ जाने के संबंध में दाखिल की दाखिल तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा FIR No-  61/23 धारा- 328/379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जहर खुरानी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी जनपद नैनीताल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं जनपद नैनीताल के निर्देशन तथा श्री डी.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, श्री हरेंद्र नेगी व0उ0नि0 कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ के द्वारा मय पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, पूछताछ व गहनता से सीसीटीवी फुटेज आदि के अवलोकन के पश्चात मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13 मार्च को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर  बेहोश कर यात्री से पैसे व मोबाइल चोरी की घटना में प्रकाश  में  अभियुक्त हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावे जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र उम्र 22 वर्ष को चोरी गए कुल रुपए 9500/ तथा कीपैड मोबाइल  के साथ बनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की ओर जाने वाले पटरी पर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *