Breking रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर दिन दोपहरी ही आया हाथियों का झुंड वहान चलोको के उड़े होश

रामनगर वन प्रभाग के कालाढुंगी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर दिन दोपहरी ही राज्य मार्ग पर आया हाथियों का झुंड,राहगीरों की अटकी सांसें।
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी क्षेत्र के चकलुआ के जंगल में दिन दोपहरी रामनगर हल्द्वानी राजमार्ग पर हाथियों का झुंड आ दमका,
हाथियों के झुंड को देखते हुए दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई,वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उनके द्वारा दोनों ही तरफ वाहनों को रुकवा दिया गया और लोगो से अपील भी की गई कि वे अपने वाहनों से न उतरे पर लोग कई बार जान की परवाह न किये बिना वीडियो बनाते हुए भी नज़र आये,पर वन विभाग की टीम ने मौके पर तैनात रहते हुए लोगो को हाथियों के झुंड से दूर रखते हुए हाथियों के झुंड के रोड क्रॉस होने के बाद पुनः दोनों ओर लगी वाहनों की लंम्बी कतारों को विभाग द्वारा सुचारू करवाया गया। वहीं अपने वाहन से हाथियों के झुंड का वीडियो बनाने वाले रंजीत सिंह कहते है कि कई बार कॉर्बेट पार्क के अंदर सफारी पर जाने वाले पर्यटकों को वन्यजीव के दीदार नही होते और कई बार खुद ही वन्यजीव रोडों पर दिख जाते है।