Breking देहरादून कैबिनेट बैठक हुई खत्म इन पर लगी मुहर

देहरादून कैबिनेट ब्रीफिंग शुरू मुख्य सचिव पहुंचे कर रहे ब्रीफ कैबिनेट खत्म
13 बिंदु थे कैबिनेट में पहले शोक संदेश पढ़ा गया और 2 मिनिट का मौन रखा गयाइंडस्ट्री के मद में निर्णय रॉयल्टी कम की गई 300 रुपए से 100 रुपए टन किया गयावित्त विभाग के अधीन पंडित दीन दयाल वित्तीय शोध संस्थान में दो पद पढ़ाए गएवित्त विभाग के अधीन पंडित दीन दयाल वित्तीय शोध संस्थान में दो पद पढ़ाए गएकोषागार की नियमावली में परिवर्तन हुआपशु पालन विभाग में डॉक्टर्स को मिलने वाला एनपीए बंद हो गया था
अब 20 फीसदी मिलेगावन विभाग के तहत पिरुल 2 रुपए प्रति किलो ग्राम देती थी अब 3 रुपए प्रति किलो देगी जो पिरूल एकत्र करेगा
यात्रा के मद्देनजर अहम फैसला 11 पदों का सृजन किया गया ऋषिकेश में है ये दफ्तर पूरे वर्ष काम करेगा
इस दफ्तर का नाम चारधाम यात्रा प्रबंधन नियंत्रण संगठन किया गयापशुपालन विभाग नई चारा नीति लाया कैबिनेट मेंपशुपालन विभाग नई चारा नीति लाया कैबिनेट में64 करोड़ रुपए की चारा नीति लाई गई 35 करोड़ रुपए राज्य सरकार देगी अगले 5 वर्ष तक के लिए होगी नीति पशुपालन विभाग मुख्यमंत्री पशु धन मिशन को मंजूरी
पशुधन में इंटर पेनोरशिप लाई गई
इससे एक लाख लोगो को फायदा मिलेगा। युवा कल्याण विभाग के तहत पीआरडी जवानों के लिए अवकाश।मिलेगा
घोड़ा खच्चर भी सरकार से ले सकेगा। नीति आयोग की तर्ज पर सेतु आयोग बनेगा