Brekig news:- यहाँ गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंजा ग्रांट में आज गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई, बताया जा रहा है चाय बनाते समय अचानक से सिलेंडर गैस में आग लगनी शुरू हुई आग को बढ़ती देख सभी घर से बाहर निकल गए!
आग की चपेट में आने से बगल के घर में भी हुआ नुकसान !सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुल्हाल पुलिस ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू !
परिवार जनों ने बताया घर में रखे सभी कागजात सहित घर के अंदर रखें 70 हजार रुपए कैश जलकर हुवे खाक, मौके पर पीड़ित ने बताया घर बनाने के लिए मजदूरी करके कमाए एक-एक पाई जोड़ करके रुपए जमा किए थे,
घर का काम लगाने ही वाले थे अचानक से आज यह घटना घट गई जिस कारण कैश सहित लाखों का नुकसान हुआ! गनीमत रही घटना के वक्त नहीं हुई कोई जनहानि,