Breking अब 9 अप्रैल को ये रहेगी अल्मोड़ा की यातयात व्यवस्था

0
ख़बर शेयर करें -

*एसएसपी अल्मोड़ा ने वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की   यातायात व्यवस्था में किया आंशिक परिवर्तन*

*श्रीमती रचिता जुयाल , एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा *कल  दिनांक- 09 अप्रैल, 2023 (रविवार) को वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा* के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जो निम्नवत है।

1- *कल दिनांक- 09.04.2023 रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) की लिखित परीक्षा तिथि* प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत *अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था* को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु *वन वे यातायात व्यवस्था प्रातः समय-08.00 बजे से 15.00 बजे तक लागू रहेगी*।

    समस्त जनमानस से अनुरोध है कि *कल दिनांक- 09.04.2023  रविवार को नगर अल्मोड़ा में समय 15.00 बजे तक लागू वन वे यातायात व्यवस्था* का पालन करने का कष्ट  करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *