Breking सरकारी स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों का बढ़ा दिया समय
सूबे के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक खुशखबरी है। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
ग्रीष्मकालीन अवकास को आगे बढ़ाए जाने को लेकर सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है।उत्तरप्रदेश में पहले सरकारी स्कूल 15 जून तक खुलने थे। लेकिन, अब सरकारी स्कूलों में 26 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। यूपी सरकार की ओर से पहले 20 मई से 15 जून तक सरकारी स्कूलों में छुटि्टयों की घोषणा की गई थी। लेकिन, भीषण गर्मी के बीच बच्चों के स्वास्थ्य को देखते सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से यूपी के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।
गर्मी की छुटि्टयां 20 मई से 15 जून तक 27 दिन और सर्दी की छुटि्टयां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन निर्धारित हैं। हालांकि, अब गर्मी की छुटि्टयों को रिवाइज कर दिया गया है।
अब समर वैकेशन 38 दिनों की हो गई है। सरकारी स्कूलों में 27 जून से एक बार फिर कक्षाओं के आयोजन की तैयारी की गई है।