Breaking News:जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण सड़क हादसा,खड़ी ढलान से नीचे खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में आज बुधवार 15 नवंबर को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
🔹जाने मामला
बताया जा रहा है कि बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान खाई में गिर गई। बस में 40 पैसेंजर सवार थे। गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।पुलिस और बचाव दल सहित स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने और त्रासदी का आंकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं. डोडा में पुलिस नियंत्रण कक्ष की शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि मरने वालों की संख्या 20 या उससे भी अधिक हो सकती है।
🔹कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका
पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक यात्री बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई. कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।
🔹केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की
घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ”अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. दुर्भाग्य से 15 लोगों की मृत्यु हो गई. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा रहा है. अधिक घायलों को ट्रांसफर करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी. आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. मैं लगातार संपर्क में हूं.”