Breaking News:धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल,बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बहा

धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल ।
बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया है ।
तीजम में अफरातफरी का माहौल ।
ग्रामीणों नें खुद विडिओ बना के किया प्रशासन को दी बादल फटने की सुचना
देर रात 12 बजे बादल फटने की घटना बताई जा रही हैं ।
बदल फटने से अन्य पैदल पुल भी बहने की सूचना आ रही हैं
फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत नहीं होने की जानकारी मिल रही हैं
बादल फटने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया हैं
प्रशासन की टीम रेस्क्यू के लिए मोके के लिए रवाना हो चुकी हैं