Breaking News:धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल,बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बहा

0
ख़बर शेयर करें -

धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल ।

बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया है ।

तीजम में अफरातफरी का माहौल । 

ग्रामीणों नें खुद विडिओ बना के किया प्रशासन को दी बादल फटने की सुचना 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कुमाऊं की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी उपलब्धि: एसएसजे मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में ईईजी मशीन स्थापित

देर रात 12 बजे बादल फटने की घटना बताई जा रही हैं । 

बदल फटने से अन्य  पैदल पुल भी बहने की सूचना आ रही हैं 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली ने आर्य कन्या स्कूल के कन्याओं को किया जागरूक आत्मरक्षा के टिप्स के साथ-साथ जागरूकता का चला सबक महिला सुरक्षा,साइबर,नवीन कानून सहित विभिन्न लाभप्रद जानकारियां छात्राओं तक पहुंचाई

फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत नहीं होने की जानकारी मिल रही हैं 

बादल फटने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया हैं 

प्रशासन की टीम रेस्क्यू के लिए मोके के लिए रवाना हो चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *