Breaking News:भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा में कल 6 अगस्त को जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

अल्मोड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 5 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 6 अगस्त 2025 को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों — पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान में चेताया गया है कि भारी बारिश के चलते क्षेत्र में भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरने, जल भराव और सड़क बंद होने जैसी आपदाएं उत्पन्न हो सकती हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हेतु जिला प्रशासन अल्मोड़ा ने एहतियातन 6 अगस्त (बुधवार) को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।