Breking धामी कैविनेट में लिए गये के ये बड़े फैसले देखिये एक नजर में

0
ख़बर शेयर करें -

 

राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में वा संशोधन राज्य निर्वाचन आयुक्त अब 6 साल तक रह सकेंगे पहले 5 साल थादूसरे मद आवास विभाग का हैं प्राधिकारण क़ो दुबारा जीवित किया गया हैं नक्शा स्वीकृति केलिए आउट सोर्सिंग के मध्यम से नियुक्ति होगी

 

 

 

 

 

आवास विभाग में भू संपदा नियमावली में संशोधन किया गया है, नियोजन विभाग अब विधानसभा के द्वारा बजट पास होने के बाद जिला योजना का बजट की जानकारी देगा। नवीन चकराता टाउनशीप बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है, 40 गांव शामिल किए गए हैं, पर्यटन विभाग में 37 पद बढ़ाए गए है,

 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 28 मई 2025

 

 

 

 

आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में अब डिफॉल्टर पर होगी कार्रवाईडिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी क़ो लेकर बड़ा फैसला बजट पास होते ही माह में ही वित्त विभाग जिलों का आउट ले जारी कर देगानवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला इसमें 40 गाँव होंगे पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा

 

 

 

 

 

पर्यटन विभाग में बड़ा फैसला 37 पद बनाए गए हैं विभाग में 12 मुख्यालय और 25 फिल्ड में

 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 28 मई 2025

 

 

 

केदारनाथ धाम में 4 चिंतन शिविर बना रहा हैं केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया

 

 

 

 

राजस्व विभाग में बड़ा फैसला संग्रह अमीनो क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया प्रमोशन क़ो लेकर नियमावली 2019 मेंउच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला मेधावी बच्चों क़ो भी मिलेगी छात्रवृति मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू 2023 -24 में शुरू होगी ये छात्र वृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *