Breking कुमाऊँ के इस जिले में खुलेगी सीमेंट फैक्टरी

ख़बर शेयर करें -

जिले में सीमेंट फैक्टरी खोलने की कवायद शुरू हो गई है। रीठासाहिब क्षेत्र के चूका में सीमेंट फैक्टरी की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को जिला सभागार में हुई

 

 

 

 

 

जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने उद्योग विभाग और खनन विभाग को भूगर्भशास्त्री के साथ चयनित क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में प्रस्तावित एमएसएमई नीति-2023 के ड्राफ्ट पर अधिकारियों एवं उद्यमियों ने अपने सुझाव दिए। डीएम ने प्राप्त सुझावों को संकलित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए उद्योग निदेशालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

 

 

डीएम ने कहा कि ऐसे उद्यमी जो बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हें जिले से बाहर औद्योगिक परिक्षेत्रों का भी भ्रमण कराएं ताकि उन्हें अनुभवों का लाभ मिले। बैठक में सीडीओ आरएस रावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दीपक मुरारी एवं अन्य अधिकारियों सहित मिनी औद्योगिक आस्थान पुनेठी के उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। बंद इकाइयों की लीज की आरसी काटने के निर्देश
उद्योग मित्र की बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान पुनेठी में वर्षों से बंद इकाइयों की लीज राशि के भुगतान के लिए आरसी काटे जाने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी को उद्यम स्थापना संबंधी भूमि प्रकरणों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।चार दशक पूर्व छमनियांचौड़ में नहीं चल सकी सीमेंट फैक्टरी

 

 

 

 

चंपावत। जिले के लोहाघाट विकासखंड के छमनियांचौड़ में चार दशक पूर्व सीमेंट फैक्टरी खोली गई थी। पर्यावरण को लेकर हुए जन विरोध के कारण फैक्टरी का निर्माण अधूरे में ही अटक गया था। वर्तमान में सीमेंट फैक्टरी के आसपास की भूमि आईटीबीपी के पास है।

 

sorese by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *