Breking बर्थडे पार्टी मनाने गये लोगों का हो गया सड़क हादसा एक की मौत तीन घायल

सोमवार देर रात श्रीनगर-खिर्सू मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा में चालक की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार चारो लोग खिरसू से मृतक चालक के बर्थडे पार्टी से आ रहे थे।
तभी भैंसकोट के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान मौके पर ही कारचालक की मौत हो गई व अन्य तीन घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुॅची श्रीनगर पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा जहॉ घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।