Breking:-जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पार्किंग में खड़ी बस में हुआ धमाका 2 लोग बुरी तरह से घायल

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

 

 

 

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पार्किंग में खड़ी बस में जोरदार धमाका हुआ. इसमें 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक उधमपुर के दोमेल इलाके में पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में बुधवार रात धमाका हुआ. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके वाली बस के साथ खड़ी एक दूसरी मिनी बस में दो लोग जख्मी हो गए. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमाके में कोई आतंकी एंगल है या नहीं.

 

 

 

 

 

बता दें कि इससे पहले भी उधमपुर में ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रही हैं. इससे पहले 9 मार्च 2022 को उधमपुर के सलाथिया चौक पर बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 14 लोग घायल हो गए थे.

 

 

 

 

 

 

घटना की सूचना पाकर जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह के साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट ने भी मौका मुआयना किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा था और छानबीन की थी.

 

 

 

 

धमाके के बाद आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की थी और घटना के संबंध में जानकारी ली थी. ये धमाका लो इंटेनसिटी आईईडी विस्फोटक का था.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *