नहाने के दौरान गंगा में बही महिला एसडीआरएफ और जल पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन।
नहाने के दौरान गंगा में बहने की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। किसी ना किसी गंगा घाट पर नहाने के दौरान हादसे लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला वीरभद्र रोड स्थित गली नंबर तीन के पास नहाने के दौरान एक महिला के बहने का सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक परिवार के साथ वीरभद्र रोड स्थित गली नंबर तीन के घाट पर गंगा में नहाने पहुंचे एक परिवार में शामिल महिला पैर फिसलने से बह गई। जिसे बचाने के लिए एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। मगर बहाव अधिक होने की वजह से महिला को गंगा से बाहर नहीं निकाला जा सका।
वही बचाने वाला युवक भी गंगा में डूबने लगा। जिसे एक अन्य युवक ने अपनी जान पर खेलकर गंगा से बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना के बाद मौके पर मौजूद महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि महिला हरिद्वार रोड स्थित कुम्हारवाड़ा की रहने वाली है। मोहल्ले में एक धार्मिक कार्यक्रम था।
जिसे संपन्न कराने के बाद परिवार की महिलाएं और मोहल्ले के कुछ लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे। इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान पूजा पत्नी नीरज के रूप में हुई है। महिला के 12 और 8 साल के दो बच्चे भी हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की। बताया एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।